IAS मनोज पंत कौन हैं उत्तराखंड से पहुंचे पश्चिम बंगाल अब बने मुख्य सचिव
IAS मनोज पंत कौन हैं उत्तराखंड से पहुंचे पश्चिम बंगाल अब बने मुख्य सचिव
Manoj Pant IAS Biography: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने आईएएस मनोज पंत को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. आईएएस मनोज पंत 1991 बैच के अधिकारी हैं. वह पश्चिम बंगाल कैडर के हैं. हालांकि उनकी पढ़ाई-लिखाई उत्तराखंड में हुई है. इससे पहले वित्त विभाग के अतरिक्त मुख्य सचिव मनोज पंत को सिंचाई एवं जलमार्ग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
नई दिल्ली (Manoj Pant IAS Biography). पश्चिम बंगाल में चल रही उठापटक के बीच एक बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्र ने मुख्य सचिव के तौर पर बीपी गोपालिका का कार्यकाल तीन महीने और बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. राज्य सचिवालय नबान्न ने शनिवार को नए मुख्य सचिव का नाम घोषित किया था. बीपी गोपालिका का कार्यकाल खत्म होते ही आईएएस मनोज पंत को राज्य के मुख्य सचिव की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
आईएएस मनोज पंत अब पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हैं. वह 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. राज्यपाल की मंजूरी के बाद शनिवार को यह नोटिफिकेशन जारी किया गया था. उसके तुरंत बाद आईएएस मनोज पंत ने बीपी गोपालिका से मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया था (BP Gopalika IAS). मुख्य सचिव के तौर पर बीपी गोपालिका पिछले 3 महीने से एक्सटेंशन पर थे. उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के बीच में रिटायर होना था लेकिन तब उनके कार्यकाल की अवधि तीन महीने बढ़ा दी गई थी.
Who is Manoj Pant IAS: मनोज पंत का है उत्तराखंड से खास नाता
मनोज पंत ने साल 1990 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. आईएएस ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनका नाम 1991 बैच के आईएएस अधिकारी में लिस्ट किया गया था. वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं. आईएएस मनोज पंत ने जियोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. उन्हें पश्चिम बंगाल कैडर अलॉट किया गया था. उन्होंने 1993 में आईएएस के तौर पर एसडीएम पूर्वी मेदिनीपुर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था. उन्होंने मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना यानी एक साथ 2 जिलों के डीएम का कार्यभार भी संभाला है.
यह भी पढे़ं- 20 दिनों में UPSC मेंस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? AI ने बना दिया पूरा प्लान
Manoj Pant IAS Chief Secretary: 1 दिन पहले हुआ था ट्रांसफर
2009 में आईएएस मनोज पंत को केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का निजी सचिव बनाया गया था. 2011 में उन्होंने वॉशिंगटन में विश्व बैंक मुख्यालय में आर्थिक सलाहकार के तौर पर काम किया था. फिर साल 2014 में पश्चिम बंगाल लौटकर जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर थे. वह करीब 2 साल तक वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव भी रहे. 30 अगस्त (शुक्रवार) को उन्हें सिंचाई विभाग के सचिव का पदभार सौंपा गया था और 31 अगस्त (शनिवार) को मुख्य सचिव बना दिया गया.M
Tags: CM Mamata Banerjee, IAS Officer, West bengalFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 08:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed