जयपुर से पूरे प्रदेश तक शराब का सैलाब! नए साल पर 119 करोड़ की बिक्री
जयपुर से पूरे प्रदेश तक शराब का सैलाब! नए साल पर 119 करोड़ की बिक्री
Jaipur New Year Liquor Sale: नए साल के जश्न में राजस्थानवासियों ने शराब की खपत का नया रिकॉर्ड बना दिया. आबकारी विभाग के अनुसार, सिर्फ 31 दिसंबर की रात प्रदेश में करीब 119 करोड़ रुपये की शराब पी गई, जो पिछले साल के 114 करोड़ के आंकड़े से 5 करोड़ अधिक है. जयपुर समेत बड़े शहरों में होटल, बार और निजी पार्टियों में जमकर जाम छलके. इस बार विदेशी शराब पीने वालों की संख्या में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई.