यहां सूखी लौकी से बन रहे बर्तन घर बैठकर कमा रहे डबल मुनाफा
Success Stories: प्रयागराज में एक युवा किसान ने लौकी की खेती से स्टार्टअप शुरू किया. आज किसान घर बैठे लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. किसान ने बताया कि वह सूखी लौकी को गमला बनाया है. जिसकी बाजार में काफी मांग है.
