यूपी उपचुनाव: प्रियंका चाह रहीं 60/40 का फॉर्मूला अखिलेश बस 2 पर तैयार
यूपी उपचुनाव: प्रियंका चाह रहीं 60/40 का फॉर्मूला अखिलेश बस 2 पर तैयार
UP By Election News: यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. दोनों दल मिलकर यह चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच पेच फंसता दिख रहा है.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. इन उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन तमाम सियसी दल इसकी तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हैं. इसी कड़ी में सपा और कांग्रेस के बीच यह चुनाव मिलकर लड़ने को लेकर बातचीत चल रही है. इसे लेकर प्रियंका गांधी ने यूपी अध्यक्ष अजय राय और सभी नवनियुक्त सचिवों से शनिवार शाम दिल्ली में मुलाकात की.
सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई. खबर है कि प्रियंका गांधी ने सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए 60/40 का फॉर्मूला दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को साफ निर्देश दिया कि 4 से कम सीट पर गठबंधन की बात न मानें. हालांकि सपा लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले के तहत ही उपचुनाव में गठबंधन चाहती है और कांग्रेस को अधिकतम 2 सीट ऑफर कर रही है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, अगर दोनों दलों के नेतृत्व में फाइनल बातचीत में कांग्रेस 3 सीटों पर भी मान जाएगी.
हरियाणा में सीटें मांग रहे अखिलेश
यूपी में अभी उपचुनाव की घोषणा हुई नहीं है, लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को टिकट देने का एकतरफा एलान कर दिया है. उधर हरियाणा में भी सपा सीटें मांग रही है, जहां कांग्रेस उसे एक सीट देने को तैयार है.
उधर सपा ने 10 में से 6 सीटों पर प्रभारियों की घोषणा की है. समाजवादी पार्टी की ओर से जारी इस सूची से यह साफ हो गया है कि समाजवादी 10 में से 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जिन 10 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, उनमें से पांच समाजवादी पार्टी, तीन भाजपा और एक-एक राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी ने जीती हैं, दोनों ही एनडीए के सहयोगी हैं.
Tags: UP Congress, UP newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 14:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed