News18 इंडिया लगातार नंबर वन आजतक को काफी पीछे छोड़ा

#News18IndiaNumber1: बार्क की ओर से 27 से 30वें सप्ताह के लिए जारी आंकड़ों में न्यूज18 इंडिया लगातार नंबर वन बना हुआ है. इस सप्ताह के दौरान दर्शकों की पसंद के मामले में न्यूज18 इंडिया ने आजतक और इंडिया टीवी को काफी पीछे छोड़ दिया है.

News18 इंडिया लगातार नंबर वन आजतक को काफी पीछे छोड़ा
हाइलाइट्सन्यूज18 इंडिया दर्शकों की पसंद के मामले में आजतक और इंडिया टीवी से काफी आगे है.न्यूज18 इंडिया के प्राइम टाइम शो 'सौ बातों की एक बात' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है नेटवर्क 18 समूह का हिंदी नेशनल न्यूज चैनल ‘न्यूज 18 इंडिया’ लगातार नंबर वन बना हुआ है. उसने आजतक और इंडिया टीवी को एक बार फिर काफी पीछे छोड़ दिया है. आंकड़ों के मुताबिक 27 से 30वें सप्ताह में न्यूज 18 इंडिया की हिंदी दर्शकों के बीच 12.8 फीसदी हिस्सेदारी रही. देश के नंबर वन न्यूज चैनल ‘up24x7news.com इंडिया’ के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी के प्राइम टाइम शो ‘सौ बातों की एक बात’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. न्यूज18 इंडिया की पहचान ‘तेज रफ्तार और सटीक खबरें’ हैं. इसे हर बड़ी खबर की बड़ी कवरेज के लिए जाना जाता है. चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘भैया जी कहिन’, ‘आर-पार’, ‘देश नहीं झुकने देंगे’ और ‘लपेटे में नेताजी’ जैसे शो भी बेहद पसंद किए जा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक 27 से 30वें सप्ताह में न्यूज 18 इंडिया के प्रतिद्वंद्वी काफी पीछे रहे. आजतक को केवल 12.02 फीसदी दर्शक मिले वहीं तीसरे पायदान पर मौजूद इंडिया टीवी को केवल 12.01 फीसदी दर्शक मिले. इस तरह दर्शकों के मामले में न्यूज18 इंडिया अपने प्रतिद्वंद्वी से करीब 0.8 फीसदी आगे है. 26 से 29वें सप्ताह में भी न्यूज 18 इंडिया देश में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी न्यूज चैनल बना था. बार्क के आंकड़ों के मुताबिक 26-29वें सप्ताह में इस चैनल की हिस्सेदारी 12.4 फीसदी (एसएसएम- शहरी+ग्रामीण) थी. न्यूज 18 इंडिया ने 29वें सप्ताह भी आजतक और इंडिया टीवी को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी. इस सप्ताह में आजतक की हिस्सेदारी 12.3 फीसदी और इंडिया टीवी की हिस्सेदारी 12.1 फीसदी रही. इस तरह आजतक की हिस्सेदारी लगातार कम होती जा रही है. नेटवर्क 18 समूह की सफलता की कहानी केवल न्यूज 18 इंडिया तक ही सीमित नहीं है. इस समूह के अंग्रेजी और बिजनेस न्यूज चैनलों ने भी शानदार उपलब्धि हासिल की है. समूह का अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन न्यूज 18 अपने प्रतिद्वंद्वी चैनल से काफी आगे है. वह भी लगातार नंबर वन की पायदान पर बना हुआ है. बार्क के आंकड़ों के मुताबिक 27 से 33वें सप्ताह के बीच इसके पास 31.7 फीसदी दर्शक थे. दूसरे नंबर पर मौजूद रिपब्लिक टीवी काफी पीछे है. उसे केवल 26.2 फीसदी दर्शक मिले. तीसरे नंबर टाइम्स नाऊ रहा जिसे केवल 21 फीसदी दर्शक मिले. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: up24x7news.com IndiaFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 13:02 IST