मूसेवाला-सलमान केस के हीरो लॉरेंस-गोल्डी गैंग में दहशत भरने वाले दिल्ली पुलिस के जय-वीरू को मिलेगा वीरता पदक
मूसेवाला-सलमान केस के हीरो लॉरेंस-गोल्डी गैंग में दहशत भरने वाले दिल्ली पुलिस के जय-वीरू को मिलेगा वीरता पदक
Delhi News Today: दिल्ली पुलिस की जय-वीरू जोड़ी इंस्पेक्टर निशांत दहिया और मंजीत जागलान को गणतंत्र दिवस पर पुलिस वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है. मूसेवाला हत्याकांड, सलमान खान केस और अमृतपाल की गिरफ्तारी जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में इस जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई. हरियाणा के इन जांबाज अफसरों ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे गैंगस्टरों के नेटवर्क को ध्वस्त किया. इनकी बेखौफ पुलिसिंग और सटीक एनकाउंटर्स ने अपराधियों में कानून का खौफ भर दिया है.