LAC पर T-90 टैंक होगा और दमदार भीष्म की ताकत को दी जा रही है तेज रफतार

T-90 BHISHM TANK: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने कम समय में अपने भारती भरकम टैंकों को भेज कर चीन को न सिर्फ चौंका दिया था. चीन के सारे प्लान पर पानी भी फेर दिया था. T-72 टैंक तो पहले से ही उस मोर्चे पर तैनात थे. T-90 की तैनाती 2020 के बाद बढ़ाई गई थी.भारतीय सेना के मौजूदा रूसी निर्मित टैंक T-72 और T-90 का वजन 40 टन से ज़्यादा है. उंची चढ़ाई पर मौजूद चीनी लाइट टैक के होश उड़ा दिए थे.

LAC पर T-90 टैंक होगा और दमदार भीष्म की ताकत को दी जा रही है तेज रफतार