ईमान इस्लाम और इंतजाम की जंग में सबसे इत्मीनान कौन आखिर किधर जाएंगे मुसलमान
ईमान इस्लाम और इंतजाम की जंग में सबसे इत्मीनान कौन आखिर किधर जाएंगे मुसलमान
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुस्लिम वोट बैंक सियासी दलों की जंग का केंद्र में है. तेजस्वी यादव इस्लाम के मुद्दों से, असदुद्दीन ओवैसी इंतकाम की रणनीति से, नीतीश कुमार अपनी उदारवादी छवि से और प्रशांत किशोर ईमान की बात कर मुसलमानों की गरीबी पर निशाना लगाकर वोटरों को आकर्षित कर रहे हैं. ईमान, इस्लाम और इंतकाम के बीच फंसे मुस्लिम वोटरों की दुविधा से वोट बंटवारा तय माना जा रहा है.