बुलेट देख भावुक हो जाते थे पिता बेटे को लगी 14 साल पुराने ड्रीम की भनक फिर

Kerala News Today: केरल के युवक ने अपने पिता को बुलेट मोटरसाइकिल गिफ्ट की. पिता की 14 साल से यह ख्‍वाहिश थी कि वो यह बाइक खरीदें. हालांकि पारिवारिक जिम्‍मेदारी के कारण उन्‍होंने कभी खुद की इच्‍छाओं को तवज्‍जो नहीं दी. अब बेटे ने पिता की इच्‍छा को सरमाथे पर रखते हुए उन्‍हें पसंदीदा बाइक दिलाई.

बुलेट देख भावुक हो जाते थे पिता बेटे को लगी 14 साल पुराने ड्रीम की भनक फिर