हरा चारा खिलाने में लापरवाही पड़ सकती है भारी फायदे के साथ छिपा है पशुओं के बीमार होने का खतरा
हरा चारा पशुओं के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसे देने का भी तरीका होता है. अगर गलत तरीके से हरा चारा दिया जाए तो पशु बीमार हो जाते हैं.किस बात का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. जब भी नया हरा चारा तैयार हो, सीधे पशु को उस पर मत लाइए.