39 बार गूगल से रिजेक्ट पर हार नहीं माना 40वीं बार में किया हायर कोहेन की कहानी हो रहा वायरल
39 बार गूगल से रिजेक्ट पर हार नहीं माना 40वीं बार में किया हायर कोहेन की कहानी हो रहा वायरल
Tyler Cohen is hired by Google on 40th attempt: एक व्यक्ति का दृढ़ विश्वास कहें या पागलपन कि उसने 39 बार गूगल में अप्लाई किया लेकिन हर बार रिजेक्शन मिला लेकिन 40वीं बार में उस व्यक्ति को आखिरकार गूगल ने हायर कर लिया.
हाइलाइट्सगूगल में सिलेक्ट होने के बाद व्यक्ति का पोस्ट हो रहा वायरललिखा-पागलपन और विश्वास के बीच बारीक रेखा
नई दिल्ली. एक व्यक्ति ने गूगल में 39 बार अप्लाई किया लेकिन उसे हर बार वहां से रिजेक्शन ही मिला. लेकिन उस व्यक्ति की पागलपन कहें या उसका दृढ़ विश्वास कि उसने 40 वीं बार भी अप्लाई किया और इस बार उसका निशाना खाली नहीं गया. गूगल ने उसे एसोसिएट मैनेजर की नौकरी दे दी. टाइलर कोहेन नाम के इस शख्स ने अपनी इस कहानी को लिंकडिन पर पोस्ट कर दिया जो अब वायरल हो चुका है और लोग इससे प्रेरणा ले रहे हैं.
पागलपन और दृढ़ विश्वास के बीच बारीक रेखा
टाइलर कोहेन ने लिखा है,पागलपन और दृढ़ विश्वास के बीच बारीक रेखा होती है, मैं अब भी इसी सोच में हूं कि मेरे अंदर कौन सी रेखा है. 39 बार रिजेक्शन और एक स्वीकृति, गूगल ने मेरा ऑफर स्वीकार किया. टाइलर कोहेन अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को का है और अब वे डूरडाश में एसोसिएट मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं. कोहने ने अपने इस पोस्ट के साथ अपना वो एप्लीकेशन का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया जिसे उसने 2019 से गूगल को भेजे थे. 25 अगस्त 2019 को कोहेन ने पहली बार गूगल में अपना एप्लीकेशन भेजा था. उसके बाद वह लगातार गूगल में नौकरी के लिए आवेदन करता रहा.
किसी-किसी महीने दो बार एप्लीकेशन भेजता था
कोहने किसी-किसी महीने दो बार एप्लीकेशन भेजता था. कोरोना काल के पीक समय में जून 2020 में भी उन्होंने गूगल को अपने एप्लीकेशन भेजा. हालांकि उस बार भी वह रिजेक्ट ही हुआ. कोहने की यह कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कोहने ने इसे पिछले सप्ताह पोस्ट किया था. अब तक हजारों लोगों ने इस पर पोस्ट और कमेंट्स किए हैं. गूगल ने भी इस पर कमेंट किया है. गूगल ने लिखा है, यह कैसी यात्रा रही कोहेन, वास्तव में वह भी समय ही रहा होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Trending news, Viral newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 00:07 IST