वकील पर जानलेवा हमले से उबला धौलपुर सड़कों पर आए लोग भीड़ देख सपकपाई पुलिस
वकील पर जानलेवा हमले से उबला धौलपुर सड़कों पर आए लोग भीड़ देख सपकपाई पुलिस
Dholpur News: धौलपुर के बाड़ी में वकील पर हुए जानलेवा हमले के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. गुस्साए वकीलों और व्यापारियों ने आज बाड़ी में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन की सांसें फूला दी. घटना के विरोध में बाड़ी के बाजार बंद रखे गए.