13 साल के बच्चे ने बना दी फर्राटेदार EV कार! 32 हजार में तैयार गाड़ी से रूद्राक्ष ने हिला दिया सिस्टम
13 साल के बच्चे ने बना दी फर्राटेदार EV कार! 32 हजार में तैयार गाड़ी से रूद्राक्ष ने हिला दिया सिस्टम
Sikar News Hindi : राजस्थान की धरती ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. सीकर जिले के 13 वर्षीय छात्र रूद्राक्ष बलारा ने आठवीं कक्षा में पढ़ते हुए अपनी मेहनत, जुगाड़ और तकनीकी समझ से ऐसी इलेक्ट्रिक कार तैयार कर दी, जो असली गाड़ी की तरह सड़कों पर दौड़ती है. महज 32 हजार की लागत, चार महीने की मेहनत और यूट्यूब से सीखी तकनीक ने रूद्राक्ष को नन्हा वैज्ञानिक बना दिया है.