बीजेपी में नबीन अध्याय पर राजद में वही पुरानी कहानी तेजस्वी की ताजपोशी लालू यादव की विरासत या विवशता

RJD political dynasty news: राष्ट्रीय जनता दल ने आखिरकार तेजस्वी यादव को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया. यह फैसला उनके पिता और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी में हुआ. तेजस्वी की ताजपोशी भी पिता लालू प्रसाद यादव के हाथों ही हुआ. यह दृश्य भारतीय राजनीति के लिए नया नहीं था और अचरज करने वाला भी नहीं था, बल्कि यह वही पुरानी तस्वीर थी, जिसमें सत्ता, संगठन और उत्तराधिकार एक ही परिवार के इर्द-गिर्द सिमट जाया करते हैं. यह फैसला भले ही राजद के लिए अपेक्षित रहा हो, लेकिन इसने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया कि आखिर क्षेत्रीय पार्टियां परिवारवाद से बाहर क्यों नहीं निकल पा रहीं?

बीजेपी में नबीन अध्याय पर राजद में वही पुरानी कहानी तेजस्वी की ताजपोशी लालू यादव की विरासत या विवशता