33 साल की यातनाओं के बाद हथिनी महादेवी मुक्त वनतारा में नए जीवन की शुरुआत
Elephant Mahadevi Rescue: 36 वर्षीय हथिनी महादेवी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में तीन दशकों तक जंजीरों में रही. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उसे गुजरात के वंतारा रेस्क्यू सेंटर में स्थानांतरित किया गया. महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन हुए. शरीर पर घावों और बीमारियों से ग्रस्त महादेवी अकेलेपन से ग्रस्त थी और फर्श पर अपना जीवन बिता रही थी.
