लौट आएगी स्टील के बर्तनों की खोयी चमक चिकनाई-दाग का नामों-निशान नहीं घर पर बनाएं ये पाउडर हाइजीन भी मेंटेन!

स्टील के बर्तन पुराने हो जाते हैं तो उनकी चमक खत्म हो जाती है और धोने के बाद भी वे गंदे से दिखते हैं. इसके साथ ही कई बार जिद्दी दाग और चिकनाई भी बहुत रगड़ने के बाद भी साफ नहीं होती. ऐसे में आप घर पर बने इस पाउडर से अपने बर्तनों को फिर से नया सा बना सकते हैं. इससे ना केवल गंदगी साफ होती है बल्कि बर्तनों की हाइजीन भी मेंटेन होती है.

लौट आएगी स्टील के बर्तनों की खोयी चमक चिकनाई-दाग का नामों-निशान नहीं घर पर बनाएं ये पाउडर हाइजीन भी मेंटेन!