भीलवाड़ा में लव मैरिज पर मचा बवाल लड़की को एसपी ऑफिस से उठा ले गए किडनैपर देखता रह गया पति और पुलिस
Bhilwara News : भीलवाड़ा जिले में एक प्रेमी जोड़े के लव मैरिज करने पर वहां बवाल मच गया. लव मैरिज के बाद भीलवाड़ा एसपी ऑफिस में बयान देने आई लड़की का वहां से स्कॉर्पियों में आए लोगों ने अपहरण कर लिया गया. इस दौरान लड़के के परिजनों, मौजूद वकील और पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश धमकाते हुए गाड़ी तेज रफ्तार में भगा ले गए.