पीएम मोदी को कई देशों से मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान इतनी लंबी है लिस्ट
पीएम मोदी को कई देशों से मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान इतनी लंबी है लिस्ट
PM Modi Birthday Special: देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का आज यानी मंगलवार को 74वां जन्मदिन है. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. पीएम मोदी को अब तक कई देश सर्वोच्च सम्मान से नवाज चुके हैं.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. वो मंगलवार को 74 साल के हो गए. वह भारत में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं. उन्हें कई देशों से अब तक सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिले हैं. साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के गठन के बाद से अब तक प्रधानमंत्री मोदी को कई देशों के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है. हाल ही में उन्हें रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द अपोस्टल’ से सम्मानित किया गया. 2023 में पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी को पलाऊ गणराज्य के राष्ट्रपति सुरंगेल एस व्हिप्स जूनियर ने ‘एबाक्ल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया था.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया था. वह वहां के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बने थे. इस पुरस्कार की स्थापना के बाद यह केवल चार प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया गया है. वहीं, 2020 में पीएम मोदी को अमेरिका ने यूनाइटेड स्टेट आर्म्ड फोर्सेस अवॉर्ड ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया था. साल 2021 में फिजी में पीएम मोदी को ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ेंः पेड़ लगाने के एक्स्ट्रा मार्क्स… राजस्थान के स्कूलों में गजब का ऑफर, इन क्लास के बच्चों की हुई मौज
पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे ने पीएम मोदी को मई 2023 में ‘ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ से सम्मानित किया. यह पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान है. जून 2023 में पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ नाइल’ से सम्मानित किया गया. 13 जुलाई 2023 को पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया. वहीं, 25 अगस्त 2023 को ग्रीस में पीएम मोदी को ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया.
साल 2019 में पीएम मोदी को बहरीन में ‘किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’, इसी साल मालदीव ने ‘ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’, रूस ने ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ और यूएई ने ‘ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड’ से सम्मानित किया था. साल 2018 में पीएम मोदी ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ अवॉर्ड से सम्मानित हुए थे. जबकि, अप्रैल 2016 में सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘किंग अब्दुल अजीज सैश’ से पीएम मोदी को सम्मानित किया गया था.
साल 2016 में पीएम मोदी को अफगानिस्तान ने ‘स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान’ पुरस्कार से सम्मानित किया था. इसके अलावा पीएम मोदी को दुनिया भर के प्रतिष्ठित संगठनों से भी कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया, जिसमें ‘सियोल शांति पुरस्कार’ शामिल है. यह सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन देता है. प्रधानमंत्री मोदी को 2018 में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. पीएम मोदी को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘संयुक्त राष्ट्र चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया.
साल 2019 में प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया था. 2019 में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने पीएम मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए ‘ग्लोबल गोलकीपर’ पुरस्कार से सम्मानित किया. जबकि, 2021 में कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स सीएआरए ने ‘ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवॉर्ड’ भी पीएम मोदी को दिया था.
Tags: PM Modi Birthday Special, Pm modi news, PM Narendra Modi BirthdayFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 13:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed