इंजीनियर के पास आई एक कॉल एक मिनट में मिल गए 379 करोड़ पुलिस हैरान

Crypto Currency Cyber Fraud : हरिद्वार का रहने वाला राहुल अग्रवाल बेंगलुरु में एक क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म CoinDCX में काम करता था. सुबह-सुबह ऑफिस जाने की तैयारी कर रहा था, इसी बीच उसके पास जर्मनी से एक व्हॉट्सऐप कॉल आई. कॉल कटते ही 379 करोड़ रुपये इधर-उधर हो गए. राहुल के एक बैंक खाते में भी थोड़ी देर में 15 लाख रुपये आए. अनोखी ठगी का मामला सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए.

इंजीनियर के पास आई एक कॉल एक मिनट में मिल गए 379 करोड़ पुलिस हैरान