200 सवाल 800 अंक नीट पीजी परीक्षा में किस सेक्शन से क्या पूछा जाएगा

NEET PG 2024 Exam Pattern: नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त 2024 को होगी. मेडिकल कॉलेज के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए इस साल भी लाखों स्टूडेंट्स नीट पीजी परीक्षा देंगे. नीट पीजी परीक्षा से पहले उसके एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम की पूरी जानकारी होना जरूरी है. साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि किस सेक्शन के कितने मार्क्स के सवाल पूछे जाएंगे.

200 सवाल 800 अंक नीट पीजी परीक्षा में किस सेक्शन से क्या पूछा जाएगा
नई दिल्ली (NEET PG 2024 Exam Pattern). मेडिकल कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट पीजी परीक्षा NBEMS द्वारा आयोजित की जाती है. इस साल नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा डेट स्थगित करने वाली याचिका को रद्द करने का फैसला लिया है. नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. नीट पीजी परीक्षा का फाइनल रिवीजन शुरू करने से पहले उसका सिलेबस अच्छी तरह से चेक कर लें. इसके साथ ही नीट पीजी परीक्षा पैटर्न (NEET PG Exam Pattern) और मार्किंग स्कीम (NEET PG Marking Scheme) भी फिर से देख लें. इससे आपको एक पक्का आइडिया मिल जाएगा कि नीट पीजी परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे. नीट पीजी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र और प्रैक्टिस पेपर भी चेक करने की सलाह दी जाती है. NEET PG Exam Pattern: 200 सवाल, 800 अंक नीट पीजी परीक्षा 800 अंकों की होगी. इसमें 200 सवाल पूछे जाएंगे. नीट पीजी प्रश्न पत्र सॉल्व करने के लिए अभ्यर्थियों को 3.5 घंटे का समय दिया जाएगा. इसमें मल्टिपल चॉइस सवाल पूछे जाते हैं यानी हर सवाल के साथ कुछ विकल्प दिए जाएंगे. स्टूडेंट्स को सही जवाब पर टिक करना होगा. नीट पीजी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इसका प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी भाषा में मिलेगा. नीट पीजी में हर सही जवाब पर 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब के बदले में 1 अंक काटा जाएगा. यह भी पढ़ें- नीट पीजी परीक्षा कब होगी? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, 5 लोगों की वजह से…  3 भागों में बंटेगा नीट पीजी प्रश्न पत्र नीट पीजी प्रश्न पत्र को 3 भागों में बांटा जाएगा. जानिए किसमें कितने अंकों के सवाल पूछे जाएंगे- पार्ट ए विषयसेक्शन वाइज वेटेजएनाटॉमी16फिजियोलॉजी16बायोकेमिस्ट्री13कुल सवाल45 पार्ट बी Pathology17फार्माकोलॉजी13माइक्रोबायोलॉजी13फोरेंसिक मेडिसिन17सोशल एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन5कुल सवाल65 पार्ट सी जनरल मेडिसिन (डर्मटोलॉजी, Venereology और साइकिएट्री सहित)30जनरल सर्जरी (ऑर्थोपेडिक्स, एनेस्थीसिया और रेडियो डायग्नोसिस सहित)4Obstetrics and Gynaecology20पीडायट्रिक्स3ईएनटी30ऑफ्थमोलॉजी3कुल सवाल90 यह भी पढ़ें- SSC से लेकर UPSC तक.. हर परीक्षा में होंगे पास, रट लें ये करेंट अफेयर्स Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 17:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed