सावधान! पूरी बारात को हो सकती हैं जेल! शादी करने से पहले पढ़ लें प्रशासन का ये नियम

Pithoragarh News: पिथौरागढ़ जिले में बाल विवाह के लगातार मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. अब कोई मामला सामने आता है तो बाराती समेत पंडित और बैंड बाजे वाले लोगों को भी जेल जाना पड़ेगा.

सावधान! पूरी बारात को हो सकती हैं जेल! शादी करने से पहले पढ़ लें प्रशासन का ये नियम
हिमांशू जोशी पिथौरागढ़. नाबालिग विवाह को रोकने के लिए जिला प्रशासन अब सख्त कदम उठाने जा रहा है, अब जिले में कहीं नाबालिग विवाह का मामला आता है तो उस इलाके की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और बाल विकास परियोजना अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बाराती, पंडित और बैंड बाजे वाले लोगों को जेल जाना होगा. दरअसल पिथौरागढ़ जनपद में बाल विवाह के लगातार मामले सामने आए है, जिन्हें देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. बाल विवाह रोकने के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों को अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखनी है. अगर बाल विवाह का मामला सामने आता है तो उन्हें अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है. कहीं भी ऐसे प्रकरण की सूचना तत्काल एसडीएम और थाने में देनी होगी, ताकि समय रहते बाल विवाह को रोका जा सके. जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के एक आदेश के बाद यह नियम लागू हो गया है. डीएम ने बताया कि बाल विवाह की प्रथा पर पूरी तरह रोक लगाने के मकसद से यह फैसला लिया गया है. पिथौरागढ़ जिला प्रशासन की ओर से बाल विकास विभाग को यह निर्देश जारी हुए हैं, जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि बाल विवाह का मामला सामने आने पर तत्काल सूचना एसडीएम थानाध्यक्ष को दी जाए, ताकि उक्त विवाह को रोका जा सके. दरअसल पिथौरागढ़ के तोली गांव में पिछले महीने ही बाल विवाह का मामला सामने आया था जिसे प्रशासन की टीम द्वारा रुकवा लिया गया था. एक महीने पहले भी एक नाबालिग की दो बार शादी कराने का मामला भी काफी चर्चा में रहा था. वहीं, जिले के बाल विकास अधिकारी संजय गौरव ने इस तरह के प्रकरण पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Child marriage, Child marriage in India, Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 09:40 IST