शादी छिपा दूसरा ब्याह रचाया तो जेल असम में कानून लागू सरकारी नौकरी भी जाएगी
शादी छिपा दूसरा ब्याह रचाया तो जेल असम में कानून लागू सरकारी नौकरी भी जाएगी
Assam Polygamy Ban: असम विधानसभा ने बहुविवाह पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने वाला ऐतिहासिक बिल पास कर दिया है. अब राज्य में एक से ज्यादा शादी करने पर 10 साल तक की जेल हो सकती है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने साफ किया कि यह कानून सभी धर्मों पर लागू होगा, लेकिन आदिवासियों को इससे छूट दी गई है. दोषी पाए जाने पर सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. सीएम ने यूसीसी और लव जिहाद पर भी जल्द कानून लाने का वादा किया है.