तेजस्वी के वादों की गोली का जवाब मास्टरस्ट्रोक वाले गोला से दे रहे CM नीतीश
तेजस्वी के वादों की गोली का जवाब मास्टरस्ट्रोक वाले गोला से दे रहे CM नीतीश
Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जहां राजनीतिक जंग तेज हो गई है, वहीं सियासत के नये-नये रंग दिख रहे हैं. इसी में रंग-ढंग में चाचा और भतीजे (नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव) के बीच सियासी शह और मात की रणनीतिक चाल भी चली जा रही है.इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्री बिजली, पेंशन वृद्धि और नौकरी जैसे लोकलुभावन ऐलानों से जनता का ध्यान खींचा है, जिसने तेजस्वी यादव के वादों को फीका कर दिया. अब उन्होंने बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने का ऐलान करके मास्टरस्ट्रोक भी लगा दिया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेजस्वी यादव की युवा और नौकरी, 200 यूनिट बिजली के साथ पेंशन वृद्धि के वादों को नीतीश कुमार ने अपनी एक के बाद एक ऐलान से पछाड़ दिया है. लेकिन, क्या यही हकीकत है? आइए नीतीश की सौगातों और तेजस्वी के वादों की तुलना करते हुए बिहार की इस सियासी चाल की पड़ताल करें.