कोई याद करता है तभी आती है हिचकी इसे कैसे बंद कर सकते हैं एक्सपर्ट ने बताया
Do really someone remember when you get hiccups: जब भी आपको हिचकी आती हैं तो आप भी यही सोचते होंगे कि शायद कोई याद कर रहा होगा. लेकिन साइंस की मानें तो हिचकियों का याद आने से कोई लेना देना नहीं है. उल्टा यह शरीर में पेट और सीने के बीच में पैदा हुई एंठन से होती हैं. जिसे ठीक करना चाहिए.
