थल सेना दिवस 2026: भैरव बटालियन तोप टैंक—जयपुर में दिखेगी सेना की ताक़त
सेना दिवस परेड 2026 पहली बार जयपुर में आयोजित हो रही है. जिसमें भैरव बटालियन, तोपें, टैंक, हेलीकॉप्टर, सांस्कृतिक कार्यक्रम और 40 देशों के राजदूत शामिल होंगे. सेना दिवस परेड 2026 - राष्ट्रीय भावना को सुदृढ़ करेगा, नागरिकों में भारतीय सेना के प्रति विश्वास और गर्व बढ़ाएगा, और विकसित भारत–2047 के लक्ष्य की दिशा में एक सशक्त प्रेरणा बनेगा.