73 साल पहले नेहरू ने बड़ौदा की महारानी को क्यों गिफ्ट की खास रोल्स रॉयस कार
73 साल पहले नेहरू ने बड़ौदा की महारानी को क्यों गिफ्ट की खास रोल्स रॉयस कार
ये वाकया 1951 का है. तब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने राजघरानों के महत्व और उनके योगदान के मद्देनजर एक खास काम किया. उन्होंने बडौदा की महारानी के लिए खास रोल्स रॉयस कार गिफ्ट की. उन्होंने कुछ और राजा-महाराजाओं को भी ये गिफ्ट दिया. बड़ौदा महारानी को दी गई ये कार कुछ साल पहले चर्चा में भी आई.