फरक्‍का बैराज एग्रीमेंट क्‍या है गंगा वाटर ट्रिटी से कितना अलग भारत खोल दे गेट तो बांग्‍लादेश का क्‍या होगा

India-Bangladesh Water Treaty: बांग्‍लादेश में शेख हसीना की अगुआई वाली लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार का तख्‍तापलट कर दिया गया. इसके बाद नोबेल पुरस्‍कार विजेता मोहम्‍मद यूनुस को बांग्‍लादेश की अंतरिम कमान सौंपी गई, ताकि हालात सामान्‍य कर मुल्‍क में चुनाव का माहौल बनाया जा सके. यूनुस ने सत्‍ता संभालते ही अपने सुर बदल लिए. उन्‍होंने भारत विरोधी स्‍टैंड लेना शुरू कर दिया. वे बीजिंग और इस्‍मालाबाद के करीब आने की जुगत में जुट गए. साथ ही भारत को उकसाने की कोशिश भी करने लगे. हालांकि, यूनुस इस बात से भली-भांति अवगत हैं कि नई दिल्‍ली के बिना ढाका में चूल्‍हा तक जलना मुश्किल हो जाएगा.

फरक्‍का बैराज एग्रीमेंट क्‍या है गंगा वाटर ट्रिटी से कितना अलग भारत खोल दे गेट तो बांग्‍लादेश का क्‍या होगा