अरब सागर में डूबी नाव 13 लोगों की मौत किसकी थी वह स्पीड बोट जो बन गई काल
Mumbai Boat Tragedy: मुंबई से सटे एलिफेंटा द्वीप के पास एक स्पीड बोट से टकराकर एक फेरी (नाव) पलट गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह स्पीड बोट किसकी थी, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया.
किसकी थी वह स्पीड बोट?
इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह स्पीड बोट किसकी थी, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया. इस घटना को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बताया कि ‘स्पीड बोट ने नियंत्रण खो दिया और नौका से टकरा गई. बताया जा रहा है कि वह स्पीड बोट नौसेना या तटरक्षक बल का है.’ फडणवीस ने इसके साथ ही मृतकों के लिए सीएम राहत कोष से 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है.
नेवी ने हादसे पर क्या कहा?
हालांकि अब नोसेना की तरफ से भी बयान आया है, जिसमें बताया गया कि यह स्पीड उन्हीं की थी. नौसेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि नौसेना के एक क्राफ्ट के इंजन ट्रायल के दौरान कंट्रोल खोने से पैसेंजर फैरी नील कमल से जा टकराई. पैसेंजर फेरी गेटवे से यात्रियों को एलिफेंटा आईलैंड पर ले जा रही थी. नौसेना ने कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस की मदद से तुरंत राहत बचाव का काम शुरू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन में नौसेना के 4 हेलिकॉप्टर, 11 नेवल क्राफ्ट, 1 कोस्ट गार्ड की बोट और 3 मरीन पुलिस की बोट भी लगाया.
नौसेना ने बताया कि अब तक कुल 99 लोगों को सुरक्षित बचाया गया. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई, जिसमें नेवी के क्राफ्ट पर सवार 1 नौसैनिक, 2 OEM भी शामिल हैं.
Tags: Mumbai Cruise, Mumbai News