कभी हाथियों के सहारे बिछती थीं रेल पटरी आज चला रहे हैं विश्‍व की टॉप ट्रेन

भारतीय रेलवे आज विश्‍व स्‍तर पर अलग पहचान बना रहा है.चाहे वंदे भारत ट्रेन की बात हो, चिनाब ब्रिज की या रेलवे लाइन की. आज आधुनिक मशीनों से रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन कभी यही काम आम लोगों की मदद से होता था और जरूरत पड़ने पर हाथियों का भी उपयोग ट्रैक निर्माण में किया जाता है.अगर आपको विश्‍वास नहीं हो रहा है तो यहां पर ब्‍लैक एंड फोटो में स्‍वयं ही देख लें.

कभी हाथियों के सहारे बिछती थीं रेल पटरी आज चला रहे हैं विश्‍व की टॉप ट्रेन