अंदर वाले काटते हैं संसद में कुत्ता लेकर पहुंची रेणुका ने ऐसा क्यों कहा
अंदर वाले काटते हैं संसद में कुत्ता लेकर पहुंची रेणुका ने ऐसा क्यों कहा
Parliament Winter Session : कुत्ते को लेकर सुप्रीम कोर्ट से सड़क तक मचा संग्राम संसद पहुंच जाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी पालतू कुत्ते के साथ संसद पहुंच गईं. बात यहीं तक नहीं थमी. जब लोगों ने उनसे पूछा कि पालतू जानवर लेकर क्यों आई हैं, तो उनका कहना था.. ये नहीं काटता है, अंदर वाले काटते हैं. अंदर वाले से रेणुका का मतलब संसद के भीतर बैठने वालों से था. देखते ही देखते इस बायन पर सियासी घमासान मच गया. भारतीय जनता पार्टी ने इसे संसद का अपमान बताया.