गूगल फॉर्म आया घबराए टीचर्स! क्या अब कुत्तों की जनगणना भी हम करेंगे

Bengaluru News: बेंगलुरु के निजी स्कूलों में अचानक गूगल फॉर्म आया, जिसमें शिक्षकों से आवारा कुत्तों की गिनती करने को कहा गया.शिक्षक इसे नया विरोध नहीं, पुरानी थकान का विस्फोट बता रहे हैं.अधिकारियों का तर्क हैं कि स्कूलों के आसपास आवारा कुत्तों के हमले लगातार चिंता का कारण बने हुए हैं और किसी भी कार्रवाई के लिए ठोस डेटा जरूरी है.

गूगल फॉर्म आया घबराए टीचर्स! क्या अब कुत्तों की जनगणना भी हम करेंगे