देश के इन 11 राज्यों व UTs में महिलाओं के पुरुषों से ज्यादा सेक्स पार्टनर टाॅप पर है राजस्थान

देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के सेक्स पार्टनर औसतन ज्यादा हैं. ऐसे पुरुषों की संख्या करीब 4 फीसदी पाई गई है, जिन्होंने सेक्स पार्टनर से संबंध बनाए, जो उनकी पत्नी नहीं थी और वे कभी साथ रहे भी नहीं. पुरुषों में यह आंकड़ा महिलाओं के मुकाबले काफी ज्यादा है.

देश के इन 11 राज्यों व UTs में महिलाओं के पुरुषों से ज्यादा सेक्स पार्टनर टाॅप पर है राजस्थान
नई दिल्लीः देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के सेक्स पार्टनर औसतन ज्यादा हैं. ऐसे पुरुषों की संख्या करीब 4 फीसदी पाई गई है, जिन्होंने सेक्स पार्टनर से संबंध बनाए, जो उनकी पत्नी नहीं थी और वे कभी साथ रहे भी नहीं. पुरुषों में यह आंकड़ा महिलाओं के मुकाबले काफी ज्यादा है. ऐसी महिलाओं की संख्या 0.5 फीसदी ही है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के डेटा में यह जानकारी सामने आई है, जिसमें 1.1 लाख महिलाओं और 1 लाख पुरुषों को शामिल किया गया. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट सामाजिक.आर्थिक और अन्य पृष्ठभूमि विशेषताओं, नीति निर्माण और प्रभावी कार्यक्रम कार्यान्वयन के लिए उपयोगी डेटा प्रदान करती है.इस सर्वे में सामने आया है कि कई राज्यों में महिलाओं के सेक्स पार्टनर्स की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रही है. राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, असम, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और तमिलनाडु ऐसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं. Women found to have nearly twice as many sex partners than men in 11 states/UTs: National Family Health Survey — Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2022 राजस्थान ऐसे राज्यों में शीर्ष पर है, जहां महिलाओं के औसतन 3.1 पार्टनर रहे हैं. जबकि पुरुषों का आंकड़ा 1.8 का ही है. वहीं राज्य में ऐसे पुरुषों की संख्या 4 फीसदी पाई गई है, जिन्होंने ऐसी महिलाओं से संबंध बनाए, जो उनकी पत्नी नहीं हैं और न ही लिव इन में रहे हैं. ऐसी महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले बेहद कम है और 0.5 फीसदी ही है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों में 2019 से 21 के दौरान किया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: National Family Health SurveyFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 14:10 IST