भारत में बैन महादेव ऐप से साइबर फ्रॉड का खुलासा गोपालगंज से 12 गिरफ्तार
भारत में बैन महादेव ऐप से साइबर फ्रॉड का खुलासा गोपालगंज से 12 गिरफ्तार
Gopalganj news: साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा है. वहीं, इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
हाइलाइट्स यूपी के प्रयागराज पुलिस के डीसीपी श्रद्धा पांडेय की इनपुट पर गोपालगंज पुलिस टीम ने की छापेमारी. मकान मालिक की संरक्षण में चल रहा था साइबर फ्रॉड का धंधा, यूपी-बिहार के निकले साइबर अपराधी. नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव में पुलिस टीम की कार्रवाई, एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया बड़ा खुलासा.
गोपालगंज. बिहार की गोपालगंज पुलिस ने भारत में प्रतिबंधित गेमिंग ‘महादेव’ एप के जरिये साइबर फ्रॉड करनेवाले गिरोह का खुलासा करते हुए 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यूपी-बिहार के रहनेवाले इन साइबर अपराधियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, बैंकों के एटीएम कार्ड व पासबुक मिले हैं. बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव में विक्की गुप्ता नाम के मकान मालिक की संरक्षण में पूरा खेल चल रहा था. यूपी के प्रयागराज पुलिस के डीसीपी श्रद्धा पांडेय की गुप्त सूचना के गाद गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने टीम गठित कर छापेमारी करायी, जिसके बाद पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली.
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव में विक्की गुप्ता के मकान में साइबर अपराधियों के द्वारा सेंटर चलाया जा रहा है और प्रतिबंधित एप महादेव से देशभर में ठगी का काम चल रहा है. नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और टीम ने मकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मकान के अंदर पूरी तरह से साइबर फ्रॉड का गोरखधंधा चलाने का खुलासा हुआ.
एसपी ने बताया कि साइबर फ्रॉड के आरोप में यूपी के गाजीपुर जिला के रहनेवाले साइबर अपराधी शिवम सिंह, सत्येंद्र पटेल, रामदत कुमार, ओमनारायण यादव, प्रशांत सिंह, गौस अहमद, राहुल शर्मा, अभिषेक यादव, पश्चिम चंपारण के बगही बैरिया के विकास कुमार, गोपालगंज जिले के मांझा थाने के शेखपरसा निवासी कपूरचंद्रा राम, पंकज कुमार शर्मा और बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने प्रतिबंधित एप के जरिये साइबर ठगी का गोरखधंधा चलाने का खुलासा किया.
इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 7 लैपटॉप, 42 मोबाइल फोन, 23 चार्जर, वाई-फाई राउटर, 75 सिमकार्ड, पांच बैंकों के पासबुक, 16 एटीएम कार्ड, चेकबुक, आधार और पैन कार्ड बरामद किया. साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा है. वहीं, इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. दुबई से कनेक्शन कैसे जुड़ा, साइबर फ्रॉड से अर्जित की गयी अकूत संपत्ति को भी पुलिस ने जब्त करने की बात कही है. उम्मीद की जा रही है कि पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराध में कमी आएगी.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj PoliceFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 11:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed