दुनिया के 9 सबसे बड़े ट्रैफिक जाम सबसे भीषण वाला तो भारत में ही लगा

Worst Traffic Jam : दिल्‍ली, मुंबई या लखनऊ आप किसी भी बड़े शहर में रहते हों तो ट्रैफिक जाम से सामना जरूर हुआ होगा. मगर कितनी देर या कितने लंबे ट्रैफिक जाम में फंसे हैं आप. ज्‍यादातर का जवाब एक-आध किलोमीटर या 2-4 किलोमीटर का होगा. लेकिन, दुनिया के सबसे लंबे ट्रैफिक जाम की बात करें तो यहां सैकड़ों किलोमीटर तक गाड़ियां फंसी रही हैं.

दुनिया के 9 सबसे बड़े ट्रैफिक जाम सबसे भीषण वाला तो भारत में ही लगा