Good News: सास-बहू ने मिलकर किया कमाल पाई-पाई जुटाकर घर को कर दिया खुशहाल
Good News: सास-बहू ने मिलकर किया कमाल पाई-पाई जुटाकर घर को कर दिया खुशहाल
Good Story: कर्नाटक में एक महिला और उनकी बहू ने दिल जीत लेने वाला काम किया है. सरकारी योजना से मिले पैसों का कैसे इस्तेमाल किया जाता है, कोई इस सास बहू से सीखे.
नई दिल्ली: कहते हैं कि इंसान ठान ले तो क्या नहीं हो सकता. अक्सर सास-बहू के रिश्तों को लेकर समाज में बातें होती हैं. सास-बहू के संबंध खट्टे-मीठे होते हैं. इस बीच आज एक ऐसे सास-बहू की कहानी हमारे बीच है, जिसके काम की खूब तारीफ हो रही है. कर्नाटक के गदग जिले से एक सास-बहू ने दिल को छू लेने वाली कहानी लिखी है. सास और बहू ने अपने घर के13 लोगों की परेशान की दूर कर दिया है. जी हां, सरकारी मदद से परिवार की दो महिलाओं ने खेत में कुआं खुदवाया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सास-बहू की जोड़ी ने पिछले 11 महीनों से मिल रहे ‘गृहलक्ष्मी’ योजना के पैसे को जोड़कर अपने 13 सदस्यों के परिवार के लिए एक कुआं खुदवाया है. इस पहल की तारीफ खुद सीएम सिद्धारमैया ने की है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह योजना परिवारों को मजबूत बना रही है और अपने मकसद में कामयाब हो रही है. कर्नाटक में गृहलक्ष्मी योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को राज्य सरकार की ओर से हर महीने 2,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
सास मबूबी मलदार ने कहा, ‘जबसे हमें करीब एक साल पहले से गृहलक्ष्मी की रकम मिलनी शुरू हुई तो मैंने अपनी बड़ी बहू रौशन बेगम से पैसे बचाकर किसी अच्छे काम के लिए रखने को कहा था. सूखे का सामना करते हुए हमने अपने खेतों में बोरवेल खुदवाने के बारे में सोचा. हमने कुल मिलाकर 44,000 रुपये इकट्ठा किए और 60,000 रुपये में अपनी जमीन पर बोरवेल खुदवा लिया. बाकी की रकम मेरे दोनों बेटों ने दी.
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि अब तक मलदार परिवार की जमीन सिंचित नहीं होने के कारण ज्वार और कपास की खेती करता था और बारिश पर निर्भर रहता था. अब परिवार व्यावसायिक फसलों की खेती करने पर विचार कर रहा है. क्योंकि अब उनके पास पानी की अच्छी व्यवस्था हो गई है. यह सब सास और बहू ने मिलकर किया. सास-बहू के इस काम की चारों ओर तारीफ हो रही है. दोनों की वजह से आज परिवार अच्छे से खेती करने को तैयार है.
Tags: Karnataka News, Positive StoryFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 07:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed