सोसाइटी के लिए हार्मफुल तलाक बेस्‍ट ऑप्‍शन 24 साल के सूखे का यूं हुआ अंत

Supreme Court On Divorce: कोर्ट आमतौर पर परिवारों को जोड़े रखने पर जोर देता है, लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनमें तलाक के अलावा कोई विकल्‍प नहीं बचता है. सुप्रीम कोर्ट में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें दो जजों की बेंच को कहना पड़ा कि इस केस में तलाक ही बेस्‍ट ऑप्‍शन है.

सोसाइटी के लिए हार्मफुल तलाक बेस्‍ट ऑप्‍शन 24 साल के सूखे का यूं हुआ अंत