रामगंज के हाड़ीपुरा से उड़ती हैं ‘सेलिब्रिटी पतंगें’ 40 साल से गफ्फार अंसारी बना रहे हैं खास पहचान

जयपुर की मकरसंक्रांति सिर्फ पतंगों का त्योहार नहीं बल्कि कला, संस्कृति और रचनात्मकता का संगम है. रामगंज के हाड़ीपुरा क्षेत्र में रहने वाले 75 वर्षीय अब्दुल गफ्फार अंसारी पिछले 40 वर्षों से अनोखी और मज़ेदार पतंगें बना रहे हैं. उनकी खासियत है देश-विदेश के नेताओं, फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों की बड़ी कटआउट पतंगें, जिन्हें देखकर हर कोई मुस्कुरा उठता है. मोदी से लेकर ट्रम्प तक, पुतिन से लेकर जेलेंस्की तक 200 से अधिक हस्तियों की पतंगें वे बना चुके हैं. सामाजिक संदेश देने वाली पतंगों के जरिए गफ्फार अंसारी समाज को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं.

रामगंज के हाड़ीपुरा से उड़ती हैं ‘सेलिब्रिटी पतंगें’ 40 साल से गफ्फार अंसारी बना रहे हैं खास पहचान