स्कूली बच्चों को माल फूंकने की तलब एक्साइज अफसर से ही मांग ली माचिस और फिर

OMG news: कभी-कभी गलती ऐसी हो जाती है, जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं होता. हुआ यूं कि मुन्नार घूमने आए कुछ छात्र एक्साइज ऑफिस में घुस गए. छात्रों को लगा कि ये कोई वर्कशॉप है. छात्रों ने अफसरों से माचिस मांगी ताकि वे गांजे से भरी बीड़ी जला सकें. मगर बाद में उन्हें पता चला कि वे तो एक्साइज अफसर हैं.

स्कूली बच्चों को माल फूंकने की तलब एक्साइज अफसर से ही मांग ली माचिस और फिर
नई दिल्ली: स्कूल ट्रिप पर बच्चे घूमने और मस्ती करने जाते हैं. घर-परिवार से दूर ये बच्चे अपने साथियों संग मस्ती करते हैं. मगर कभी-कभी वे मस्ती की सीमा को भी लांघ देते हैं. इस बार स्कूल ट्रिप पर मुन्नार घूमने गए कुछ बच्चों ने कुछ ऐसी ही गलती की है. मगर उनकी गलती पर हंसी भी आएगी और तरस भी. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि कुछ स्कूली बच्चे मुन्नार घूमने गए थे. वे अपने टीचरों के साथ थे. कुछ बच्चों को अचानक गांजा-बीड़ी की तलब लगी. इसके बाद वे स्कूली बच्चे पास में ही दफ्तर में घुस गए. वहां बैठे लोगों से माचिस मांगने लगे. मगर जब हकीकत पता चली तो उनके होश उड़ गए. चलिए अब पूरी बात अच्छे से समझते हैं. यह घटना सोमवार की है और मामला आदिमाली का है. त्रिशूर के बच्चे एक स्कूल ट्रिप पर मुन्नार घूमने गए थे. मुन्‍नार घूमने आए कुछ बच्‍चे गलती से एक्‍साइज ऑफिस में घुस गए और बीड़ी जलाने के लिए माचिस मांगने लगे. बच्‍चों को लगा कि यह कोई वर्कशॉप होगा. मगर उन्हें जरा भी नहीं पता था कि जो चीज वह करने की सोच रहे हैं, उसके असल दुश्मन ही वहां बैठे हैं. स्कूल ट्रिप पर आए बच्चे मौज-मस्ती कर रहे थे. उन्होंने दोपहर में लंच कर लिया. इसके बाद कुछ बच्चों को गांदा पीने की तलब जगी. कुछ बच्‍चों ने गांजा पीने की सोची. उन्‍होंने गांजा भरकर बीड़ी तो बना ली लेकिन जलाने के लिए माचिस नहीं थी. इसके बाद वे माचिस ढूंढने लगे. इसी दौरान उन्‍होंने देखा कि पास ही एक बिल्डिंग है, जहां कुछ गाड़ियों पर धूल जमी है. उन्‍हें लगा कि यह कोई वर्कशॉप होगा. बच्‍चे अंदर घुसे तो उन्‍हें पता चला कि तो वे हैरान रह गए. एक बच्‍चे ने अंदर जाकर एक आदमी से माचिस मांगी. मगर वह आदमी एक्साइज डिपार्टमेंट का अफसर था. वह ऑफिसर हैरान रह गया. उसे बच्‍चों का इरादा समझते देर नहीं लगी. इसके बाद हंगामा मच गया. बच्‍चों ने भागने की कोशिश की लेकिन उन्‍हें पकड़ लिया गया. दो बच्‍चों के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उनके पास से पांच ग्राम गांजा और एक ग्राम हशीश का तेल मिला है. बाकी बच्‍चों को काउंसलिंग के बाद उनके टीचर्स के साथ वापस भेज दिया गया. Tags: Excise Department, Kerala, OMG NewsFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 09:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed