ममता ने भरी सभा में थपथपाई अखिलेश की पीठ बोलीं- UP में आपने जो खेल किया ना
ममता ने भरी सभा में थपथपाई अखिलेश की पीठ बोलीं- UP में आपने जो खेल किया ना
Mamata Banerjee at 21 July Rally: ममता ने अपने संबोधन में अखिलेश की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल किया वह काबिले तारीफ है. यह एक स्थिर सरकार नहीं है और जल्द ही गिर जाएगी.
कोलकाता: 21 जुलाई को तृणमूल की स्मृति सभा वादे के मुताबिक दोपहर 12 बजे शुरू हुई. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी नजर आए. ममता ने अपने संबोधन में अखिलेश की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल किया वह काबिले तारीफ है.
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि लेकिन यह एक बेशर्म सरकार है जो एजेंसियों और अन्य साधनों का दुरुपयोग करके सत्ता में आई है. लेकिन यह एक स्थिर सरकार नहीं है और जल्द ही गिर जाएगी. महिला सांसदों पर दीदी ने कहा AITC एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके चुने हुए सांसदों में से 38% महिलाएं हैं. चुनाव से पहले, बहुत से लोग राजनीति में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का दावा करते थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने 38% महिला प्रतिनिधियों को सुनिश्चित किया.
पढ़ें- IAS पूजा खेडकर जैसे 2 और मामले… महाराष्ट्र में मची खलबली, CM शिंदे ने मांगी जानकारी
कार्यकताओं से की खास अपील
कार्यकताओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ‘मैं चाहती हूं कि AITC कार्यकर्ता लोगों के मित्र बनें. मैं नगरपालिका और पंचायत प्रतिनिधियों, विधायकों और सांसदों से कहना चाहती हूं कि उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके खिलाफ़ कोई शिकायत न मिले. अगर हमें उनके खिलाफ़ कोई शिकायत मिलती है, तो हम उचित कार्रवाई करेंगे.
बंगाल CM ने आगे कहा कि हर कोई जानता है कि अगर कोई अन्याय होता है, तो मैं टीएमसी के सदस्यों को भी नहीं छोड़ती और उनकी गिरफ़्तारी सुनिश्चित करती हूं. अन्याय न करें और न ही उसे बर्दाश्त करें. महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और सभी पृष्ठभूमि के लोगों का सम्मान करें.’
Tags: Akhilesh yadav, Mamta BanarjeeFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 14:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed