India Pakistan : अरब सागर में खराब मौसम में पाकिस्तानी मेरिटाइम सिक्योरिटी एजेंसी ने भेजा अपना एयर क्राफ्ट .. और 12 भारतीयों के सर्च एंड रेस्क्यू में भारतीय कोस्ट गार्ड की मदद की. बडी मशक्कत के बाद सफलता से पूरा हुआ आपरेशन
India Pakistan rescue ops: भारतीय कोस्ट गार्ड और पाकिस्तानी मेरिटाइम सिक्योरिटी एजेंसी के बीच अरब सागर में खींचतान की ख़बरें आम है. पिछले कुछ हफ़्ते पहले ही कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तानी मेरिटाइम सिक्योरिटी एजेंसी के कब्जे से भारतीय मछुआरों को छुड़ाया था. और वो भी कई घंटों तक पीछा करने के बाद. लेकिन अब एक अच्छी खबर आई है जब पाकिस्तान ने समुद्र में डूब जहाज़ों से 12 भारतीयों की जान बचाई. भारतीय कोस्ट गार्ड और पाकिस्तानी मेरिटाइम सिक्योरिटी एजेंसी ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया
एसे हुए पूरा ऑपरेशन
मेरिटाइम रेस्कयू कॉरेडिनेशन सेंटर (MRCC) मुंबई को एक डिस्ट्रेस कॉल आया. कॉल में ये जानकारी साझा की गई की अल पिरानपरी नाम के बोट पोरबंदर से इरान के बंदर अब्बास के लिए रवाना हुई और 4 दिसंबर तड़के वो डूब गई. मुबई ने इसी जानकारी तुरंत पोरबंदर के कोस्ड गार्ड हैडक्वाटर को भेजा. मैसेज मिलते ही कोस्ट गार्ड ने अपना अपना रेस्क्यू ऑपरेशन लांच कर दिया. कोस्ट ने अपने शिप सार्थक जो कि उस इलाके में पेट्रोलिंग पर था उसे तुरंत रवाना किया. और कहा कि जितनी तेजी हो सकता उस इलाके में पहुचे जहा पर आखिरी बार उस बोट के कोअर्डिनेट मिले थे. राहत की बात ये भी उसी वक्त उस इलाके में मौजूद लोगों ने MRCC पाकिस्तान को भी संपर्क किया. और उसने भी अपने एयरक्रफ्ट को उस इलाके में भेजा. समुद्र के ख़राब मौसम के चलते पानी भरने की वजह से वो द्वारका से तकरीबन 270 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के सर्च एंड रेस्क्यू रीजन में डूबी. बोट के डूबने के चलते उन्होंने एक डोंगी में अपने को सुरक्षित किया. लगातार सर्च ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा था.
पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट ने किया सर्च
समुद्र में किसी को ढूढना वो सबसे चुनौती वाला काम होता और वो भी तक जब वहा का मौसम खराब हो. पाकिस्तान के एयरक्राफ़्ट और मर्चेंट शिप कॉस्को ग्लोरी ने भारतीय कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर डूबे 12 लोगों की जान बचाने के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में साथ दिया. पूरे ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी मेरिटाइम सिक्योरिटी एंजेसी भी भारती कोस्ट गार्ड एक दूसरे के साथ संपर्क बनाए रखे. एक जटिल ऑपरेशन के बाद सभी 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. और उन्हें पोरबंदर वापस लाया गया. भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड ने कई मर्तबा एसे ऑपरेशन में पाकिस्तानी नागरिकों की भी जान बचाई. राहत बचाव के इस तरह के ऑपरेशन में पाकिस्तान भी साथ दे रहा है.
Tags: India pakistan, Indian Coast GuardFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 14:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed