बारिश में घोड़े से फूड डिलीवरी करने वाले का पता बताने पर स्विगी देगी इनाम
बारिश में घोड़े से फूड डिलीवरी करने वाले का पता बताने पर स्विगी देगी इनाम
स्क्रीनशॉट के मुताबिक उबर गो उनसे 3,041 रुपये चार्ज कर रहा था, प्रीमियर का किराया 4,081 रुपये था और एक्सएल के लिए 5,159 रुपये का भारी शुल्क मांगा जा रहा था. श्रवण ने बताया कि आम दिनों में वह इस राइड के लिए 800 से 1000 रुपये देते आये है.
मुंबई. स्विगी को सड़क पर चल रहे एक घोड़े की तलाश है. फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म को अब अपने अज्ञात डिलीवरी बॉय की तलाश के लिए मदद चाहिए जोकि घुड़सवारी कर डिलीवरी देने के लिए इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में, मुंबई में हुई भारी वर्षा के बीच के एक व्यक्ति को स्विगी का बैग टांगे घोड़े पर फ़ूड डिलीवरी करते देखा गया था.
स्विगी ने एक बयान में कहा- ‘इंटरनेट पर बाकी सभी लोगों की तरह वह भी इस व्यक्ति को नहीं पहचान पाए है. स्विगी ने ट्वीट कर लिखा कौन है यह युवा सितारा?’
स्विगी ने लिखा- “वह तूफ़ान की सवारी कर रहा है या बिजली की? उस बैग में क्या है जिसे उसने अपनी पीठ पर बांधा है? वह बहुत ही बरसात के दिन मुंबई की एक व्यस्त सड़क को पार करने के लिए इतना दृढ़ क्यों है? जब वह यह आर्डर देने गया था तो उसने अपना घोड़ा कहां खड़ा किया?”
स्विगी ने कहा है कि उन्होंने इस एक्सीडेंटल ब्रांड एम्बेसडर की तलाश शुरू की है और जो भी व्यक्ति इसकी सूचना देगा उसे 5000 रुपये का इनाम स्विगी मनी के रूप में दिया जायेगा.
मुंबई के मॉनसून से अक्सर अजीबोगरीब चीजें सामने आती हैं. हाल ही में अभी एक मुंबई में रहने वाले व्यक्ति ने ट्वीटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया था कि भारी बारिश में कैसे उबर ने 50 किलोमीटर की राइड के लिए उनसे 3000 रुपये चार्ज किये. ट्विटर यूजर श्रवणकुमार अपने घर के लिए उबर बुक कर रहे थे. उन्होंने लिखा “गोवा की फ्लाइट मेरे घर की सवारी से सस्ती है #peakmumbairains”.
स्क्रीनशॉट के मुताबिक उबर गो उनसे 3,041 रुपये चार्ज कर रहा था, प्रीमियर का किराया 4,081 रुपये था और एक्सएल के लिए 5,159 रुपये का भारी शुल्क मांगा जा रहा था. श्रवण ने बताया कि आम दिनों में वह इस राइड के लिए 800 से 1000 रुपये देते आये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bizarre news, Horse, Mumbai, RainFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 14:04 IST