ड्रोन से अब दुश्मनों पर सीधा मिसाइल वाला वार! DRDO ने किया कमाल देखिए वीडियो
ड्रोन से अब दुश्मनों पर सीधा मिसाइल वाला वार! DRDO ने किया कमाल देखिए वीडियो
DRDO UAV Launched Video: भारत ने एक और बड़ा डिफेंस ब्रेकथ्रू हासिल किया है. अब सिर्फ राफेल या सुखोई जैसे फाइटर जेट ही नहीं, बल्कि भारतीय ड्रोन भी दुश्मनों पर मिसाइलें बरसाएंगे. आंध्र प्रदेश के कुरनूल में DRDO ने शुक्रवार को UAV Launched Precision Guided Missile यानी ULPGM-V3 का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल सिस्टम बेहद आधुनिक है और दुनिया के गिने-चुने देशों के पास ही ऐसी तकनीक मौजूद है. ULPGM-V3 का मकसद है दुश्मन के ठिकानों पर बिल्कुल सटीक निशाना लगाना. इस सिस्टम को खासतौर पर भारतीय ड्रोन से मिसाइल लॉन्चिंग के लिए तैयार किया गया है. ULPGM-V3, इससे पहले लॉन्च हुए V2 वर्जन का अपग्रेडेड वर्जन है और भारत की युद्ध क्षमता को नई ऊंचाई देता है. ये कदम मेक इन इंडिया डिफेंस इनिशिएटिव के तहत आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है. आप भी देखिए रोमांच से भर देने वाला वीडियो.