शपथ ग्रहण पर G-20 जैसे हवाई सुरक्षा बंदोबस्त दिल्ली अभेद्य किले में तब्दील

Modi Cabinet Shapath Grahan: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. आज और कल दिल्ली के आसमान में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.

शपथ ग्रहण पर G-20 जैसे हवाई सुरक्षा बंदोबस्त दिल्ली अभेद्य किले में तब्दील
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार का आज शाम को शपथ ग्रहण है. इसको देखते हुए दिल्ली में G-20 जैसे हवाई सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह तक दिल्ली नो फ्लाई जोन में तब्दील कर दिया गया है. यह पूरा ऑपरेशन इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के जरिए मॉनिटर हो रहा है. इतनी चाक चौबंद व्यवस्था इसलिए की जा रही है क्योंकि लंबे समय तक राष्ट्रपति भवन के खुले आसमान के नीचे देश और विदेश के सभी गणमान्य व्यक्ति रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक किसी ही हवाई खतरे की आशंका को देखते हुए दिल्ली को अभेद्य किले में तब्दील किया गया है. पूरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान किसी भी तरह के हवाई हमले से निपटने के लिए दिल्ली और दिल्ली के आसपास के इलाकों में तैनात वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है. इसके तहत वेस्टर्न बॉर्डर यानी कि पाकिस्तान से लगती सीमा पर हर वक्त भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट 24 घंटे कॉम्बेट एयर पेट्रोलिंग पर रहेंगे. इसके साथ ही सभी लंबी, मध्यम और छोटी रेंज के रडार लागातार किसी भी अवांछित हवाई खतरे को मॉनिटर कर रहे है. वेस्टर्न बॉर्डर के सभी एयर बेस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया और महज कुछ मिनट के भीतर किसी भी एयर बेस से फाइटर जेट उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे. इसके अलावा अवॉक्स (एयरबॉर्न अर्ली वॉर्निग एंड कंट्रोल सिस्टम) विमान भी लगातार उड़ान भरता रहेगा. इसका काम सर्विलांस, ट्रैकिंग, आइडेंटिफिकेशन और क्लॉसिफिकेशन का है. यह सिस्टम बैलेस्टिक मिसाइल का भी पता लगा सकता है. Narendra Modi Shapath Grahan LIVE: न मांझी को गई कॉल, न अनुप्रिया पटेल को बुलावा! मोदी कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह? सस्पेंस गहराया इसके अलावा वायुसेना के लड़ाकू विमान लगातार दिल्ली और उसके आस-पास भी आसमान में नजर बनाए रखेंगे. पूरे हवाई क्षेत्र को साफ और सुरक्षित रखना वायुसेना की जिम्मेदारी है. जिसके तहत कोई भी ऐसी चीज जैसे कि कोई भी नीचे उड़ने वाली चीज, एयरक्रफ्ट या ड्रोन आसमान में नहीं होना चाहिए. आज और कल के लिए दिल्ली में ऐसी हर चीज पर पाबंदी लगाई गई है. Tags: Modi cabinet, New Modi Cabinet, Pm narendra modi, PM Narendra Modi NewsFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 11:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed