कौन हैं BJP-JDU के ये 4 नेता जिनको टिकट मिलने पर आरके सिंह करेंगे ऐलान-ए-जंग!

RK singh News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आऱके सिंह ने कहा है कि उन्होंने जेपी नड्डा और संजय झा से साफ कह दिया है कि अगर आरा लोकसभा सीट पर उनकी हार की साजिश रचने वालों को बिहार चुनाव में टिकट मिला तो वह उसके खिलाफ घूमेंगे ही नहीं बल्कि विरोध में रैलियां भी करेंगे.

कौन हैं BJP-JDU के ये 4 नेता जिनको टिकट मिलने पर आरके सिंह करेंगे ऐलान-ए-जंग!