भारत-नेपाल बॉर्डर पर लड़की के साथ पहुंचा लड़का SSB ने पूछा-कहां जा रहे होफिर

Motihari News: राजस्थान के झुंझनू जिले से एक लड़का और एक नाबालिग लड़की मोतिहारी के भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचा था. तभी इन दोनों पर एसएसबी की नजर पड़ी. एसएसबी के जवानों ने दोनों को रोका और पूछताछ करने लगे. एसएसबी ने पूछा कौन हो और कहां जा रहे हो? इस पर लड़के ने जो जवाब दिया इससे एसएसबी जवान अचानक हरकत में आ गए और फिर...पूरी रिपोर्ट आगे पढ़िये.

भारत-नेपाल बॉर्डर पर लड़की के साथ पहुंचा लड़का SSB ने पूछा-कहां जा रहे होफिर
हाइलाइट्स नाबालिग लड़की को सोशल मीडिया के माध्यम से बहला-फुसला कर नेपाल ले जा रहा था लड़का. भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल ने नाबालिग लड़की को ले जा रहे लड़के को पकड़ लिया. अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. राजस्थान में सोशल मीडिया के जरिये प्रेम जाल में राजस्थान की लड़की को फंसाकर नेपाल ले जाने वाले युवक को भारत-नेपाल सीमा पर ही दबोच लिया गया. वहीं, नाबालिग लड़की को बरामद करते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इंडिया-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में लगे सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी की 47वीं बटालियन ने यह कार्रवाई की है. एसएसबी ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तब इस पूरे मामले का खुलासा हो पाया. एसएसबी की मानव तस्करी रोधक इकाई के सूत्रों ने बताया कि राजस्थान का एक लड़का सोशल मीडिया के जरिये राजस्थान की लड़की को फंसाया और उसके बाद उसको चुपके से नेपाल ले जा रहा था. इसी कड़ी में जब बॉर्डर पर जांच पड़ताल की गई तो लड़के पर शक गहरा गया. वह कौन है और कहां जा रहा है, यह पूछा गया तो वह घबरा गया और इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और लड़के को एसएसबी ने वहीं दबोच लिया. बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की दोनों राजस्थान के झुंझुनू जिला के रहने वाले हैं. इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आई कि लड़की के परिजनों ने पहले राजस्थान में पहले ही अपहरण का मामला दर्ज कराया था. वहीं, आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है. साथ ही नाबालिग लड़की को बालिका गृह भेज कर लड़की के परिजन को जानकारी दी गई है. इस अभियान में सब के मानव तस्करी विरोधी इकाई के साथ-साथ प्रयास संस्था के लोग भी शामिल थे. वहीं, बताया जाता है की लगातार बॉर्डर के इलाकों में कुछ युवक लगातार लड़कियों को बहला फुसलाकर नेपाल ले जाकर इसकी तस्करी करता था. इस युवक ने पहले भी इस तरह का काम किया था. वहीं एसएबी ने इस बार अपने इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया. पुलिस मामले की जांच भी कर रही है. वहीं, मामला राजस्थान से जुड़े होने के कारण राजस्थान पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई है. Tags: Bihar latest news, East champaran, Love affairs, Motihari news, Nepal Border, Nepal NewsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 22:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed