कर्नल सोनाराम ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान बोले- समय बताएगा खेमा कौनसा होगा बीजेपी या कांग्रेस

Jaisalmer News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में एक वर्ष का समय बचा है और सभी पार्टियां व नेता चुनावी मोड में आ गए है. इसी तर्ज पर पूर्व सांसद और विधायक कर्नल सोनाराम ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. कर्नल सोनाराम के इस बयान के सियासी हलकों में कई मायने निकाले जा रहे हैं.

कर्नल सोनाराम ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान बोले- समय बताएगा खेमा कौनसा होगा बीजेपी या कांग्रेस
हाइलाइट्स2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट काटने को लेकर नाराज भी नजर आएसियासी भूचाल पर कर्नल सोनाराम का तंज, जिम्मेदार ही कर रहे गद्दार जैसे अपशब्दों का प्रयोग श्रीकांत व्यास. जैसलमेर. चार बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके कर्नल सोनाराम चौधरी (Col Sonaram Chaudhary) ने चुनाव लड़ने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कर्नल का बयान भाजपा (BJP) को सीधी धमकी है या फिर अब वे कांग्रेस से नाराज रहे पायलट (Sachin Pilot) के साथ कदमताल करने की तैयारी में हैं. राजस्थान के इस बेबाक और दिग्गज जाट नेता के बारे में माना जाता है कि वो सियासी हवा को जितनी तेजी से भांपते हैं, उतनी ही तेजी से फैसला भी लेते हैं. पूर्व सांसद व जाट नेता कर्नल सोनाराम चौधरी ने राजस्थान के सियासी भूचाल पर तंज कसते हुए कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि पार्टी न बीजेपी खराब है न कांग्रेस है. उसका कौन नेतृत्व व संचालन कौन करता है, यह अहम बात है. मुझे अफसोस है कि कांग्रेस पार्टी में जिस तरह से तू-तू, मैं-मैं हो रही है, जिस तरह से अपशब्द बोले जा रहे हैं, निकम्मा और गद्दार जैसे अपशब्द वह लोग बोल रहे हैं जो जिम्मेदार पद पर रहे हैं और वर्तमान में भी हैं. आपके शहर से (जैसलमेर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जैसलमेर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने में एक्सपर्ट है ये पुलिसवाला, डेढ़ साल में की 50 लाख रुपयों की रिकवरी Udaipur News | Narayan Seva Sansthan में व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप 2022 की शुरुआत | Hindi News 5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan Bikaner में ग्रामीणों ने किया टोल का विरोध, सड़क पर बैठकर जता रहे विरोध | Latest Hindi News गहलोत बनाम पायलट: जयराम ने डाले ठंडे छींटे, कहा-बयानबाजी तो चलती रहती है, पार्टी को दोनों की जरूरत राजस्थान: माइनर मिनरल के 630 खनन प्लॉटों की होगी ई-नीलामी, पढ़ें किन जिलों में है ये खानें Afternoon Headlines | दोपहर की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 27 November 2022 ABVP का 68 वां राष्ट्रीय अधिवेशन, केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan है मुख्य अतिथि | Jaipur News Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News Bharatpur News : तीन सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर दिया गया वारदात को अंजाम Rajsamand News: सांड माता मंदिर के जंगल में मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी Police राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जैसलमेर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर राजस्थान: सोते हुए परिवार को भून डाला गोलियों से, 3 सगे भाइयों की मौके पर मौत, हाहाकार मचा जब पुलिया को क्रॉस करेंगे तो देखेंगे जब उनसे सवाल किया गया कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं अभी बीजेपी में हूं तो बीजेपी की बात करूंगा. अभी मैं नड्डा से मिला हूं. भाजपा ने मेरी टिकट काट दी. जब पुलिया आएगा तो क्रॉस करेंगे और देखेंगे कि किस तरह उसे क्रॉस किया जाए. जैसे आज मैं ठोक कर कहता हूं कि मेरी व्यक्तिगत पहचान है और मैं जब भाजपा में आया तो कांग्रेस के 70 प्रतिशत लोग साथ आए थे. आलाकमान राजे को नजरअंदाज नहीं करेगा वहीं कर्नल चौधरी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अपनी पहचान है और आप किसी को नजरअंदाज नहीं कर सकते. मेरे ख्याल में बीजेपी आलाकमान वसुंधरा राजे को नजरअंदाज नहीं करेंगे और जो उनकी ताकत है उस हिसाब से उन्हें पद या आश्वाशन देंगे. क्योंकि छोटा-मोटा मनमुटाव हर पार्टी में होता है, लेकिन कांग्रेस में तो यह खुले में आ गया है. घर वापसी पर बोले- मैं मूलत: कांग्रेसी कर्नल सोनाराम चौधरी ने कांग्रेस में घर वापसी के सवाल पर इशारा करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक बातें होती हैं, जो सबके सामने नहीं की जा सकती हैं, लेकिन मैं मूलत: कांग्रेस का हूं. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि 2014 में कुल 98 एमपी व पूर्व एमपी कांग्रेस से बीजेपी गए थे. मै भी 98 में शामिल था. जब किसी पार्टी की स्थिति खराब होती है तो वह भी विचार करती है. कांग्रेस भी अपने सही लोगों को वापस लाने का प्रयास तो कर ही रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मेरे साथ गलत हुआ, जिसके चलते कांग्रेस की दुर्गति हुई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, BJP, Congress, Jaisalmer news, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 14:48 IST