किसी ने PM से तो इस्‍तीफा नहीं मांगा किस बात पर बिफरे शत्रुघ्‍न सिन्‍हा

Shatrughan Sinha News: कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या के मामले पर लगातार तकरार की स्थिति बनी हुई है. मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है.

किसी ने PM से तो इस्‍तीफा नहीं मांगा किस बात पर बिफरे शत्रुघ्‍न सिन्‍हा
पटना. पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को भाजपा पर करारा पलटवार किया. टीएमसी सांसद ने कहा कि बीजेपी सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करके कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले का राजनीतिकरण कर रही है. शत्रुघ्‍न सिन्हा ने कहा कि जिन प्रदेशों में भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) सत्ता में है, वहां इस तरह की घटनाएं होने पर किसी ने भी प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग नहीं की. आसनसोल से सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह घटना निंदनीय थी. इसलिए पश्चिम बंगाल सरकार कठोर अपराजिता विधेयक लाई है. उन्होंने आगे कहा कि इसमें रेप को लेकर सख्त सज़ा के प्रावधान है और हमें उम्मीद है कि इसे जल्द ही राज्यपाल की मंजूरी मिल जाएगी और यह अन्य राज्यों को भी इसी तरह के कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगा. पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सिन्हा ने कहा कि टीएमसी का मानना है कि ऐसी घटना पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करना अनुचित है. लेडी डॉक्टर के साथ आरजी कर अस्पताल में उस दिन क्या-क्या हुआ? साथियों ने बताई सारी बात मणिपुर से हाथरस और कठुआ का दिया उदाहरण शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने आगे कहा कि जब मणिपुर, उत्तर प्रदेश के हाथरस और जम्मू के कठुआ से यौन शोषण से जुड़े मामले प्रकाश में आए तब किसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा था. शत्रुघ्‍न सिन्हा ने 5 साल पहले भाजपा छोड़ दी थी. वह अल-इमदाद चैरिटेबल ट्रस्ट (एआईसीटी) नामक एक वैश्विक संस्था द्वारा प्रदेश में शुरू की गई मोबाइल क्लिनिक को रवाना करने के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. संदीप घोष पर खुलासा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कलकत्ता हाई कोर्ट को बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने अस्पताल में मेडिकल हाउस स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया में हेराफेरी कर पसंद के डॉक्टरों की नियुक्ति की है. जांच एजेंसी ने उन पर नियमों का उल्लंघन कर करीबियों को अस्पताल का ठेका देने का भी आरोप लगाया. सीबीआई ने अदालत को जानकारी दी कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का गलत लाभ के लिए अन्य आरोपियों के साथ आपराधिक संबंध था. संदीप घोष ने हाउस स्टाफ की नियुक्ति के लिए होने वाले इंटरव्यू के लिए अपारदर्शी व्यवस्था बना दी थी. Tags: CM Mamata Banerjee, Mamata banerjee, National News, Shatrughan SinhaFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 22:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed