हरियाणा चुनाव: आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर उलझ गई कांग्रेस दिखने लगा बवाल

हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.

हरियाणा चुनाव: आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर उलझ गई कांग्रेस दिखने लगा बवाल
हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकटों को बंटवारे और आम आदमी पार्टी के साथ संभावित गठबंधन के मसले पर कांग्रेस पार्टी के भीतर बवाल मचा हुआ है. रविवार को कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पार्टी में बाहरी लोगों के बजाय स्थानीय नेताओं को वरीयता दिए जाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताने के लिए प्रदर्शन किया. अधिकतर प्रदर्शनकारी हरियाणा के बवानी खेड़ा से थे और उन्होंने बाहरी प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं करेंगे की तख्तियां थाम रखी थीं. पटौदी क्षेत्र के कुछ उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि पार्टी के नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख उदयभान की बेटी और दामाद को टिकट दिया जा रहा है. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना और राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा उपाध्यक्ष कांग्रेस में शामिल उधर, भाजपा की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष जी एल शर्मा रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. शर्मा के साथ भाजपा एवं अन्य संगठनों के 250 से अधिक पदाधिकारियों और कई कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस ने एक बयान में यह जानकारी दी. शर्मा हरियाणा सरकार में डेयरी विकास निगम के अध्यक्ष थे. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस में वापस आने पर जी एल शर्मा को बधाई दी. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां सभी समुदायों के हित सुरक्षित हैं. हम सभी मिलकर राज्य को रोजगार, विकास, खेल और निवेश में फिर से नंबर वन बनाने के लिए काम करेंगे. पार्टी ने बयान में कहा कि भाजपा छोड़कर गुरुग्राम जिला सचिव महेश वशिष्ठ, रोहतक लोकसभा आईटी सेल प्रमुख प्रवीण मोदगिल, कानूनी प्रकोष्ठ से बेनी प्रसाद गौड़, प्रजापति समाज गुरुग्राम के अध्यक्ष बस्तीराम एवं अन्य कांग्रेस में शामिल हुए. Tags: Congress, Haryana election 2024FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 22:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed