हिल्टन कान्वेंट स्कूल के विवाद से कोहराम वायरल हुआ वीडियो जानें डिटेल
हिल्टन कान्वेंट स्कूल के विवाद से कोहराम वायरल हुआ वीडियो जानें डिटेल
Amroha News: खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से है. अमरोहा के हिल्टन कान्वेंट स्कूल में एक बच्चे और प्रिंसिपल अवनीश शर्मा की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें प्रिंसिपल बच्चे से सवाल पूछ रहे हैं और बच्चे का जवाब देने को कह रहे हैं. इस मामले में शिक्षा विभाग ने एक जांच कमेटी बनाई है.
अमरोहा. स्थानीय हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 3 के एक छात्र और स्कूल प्रिंसिपल अवनीश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसमें प्रिंसिपल बच्चे से सवाल पूछ रहे हैं और बच्चा रोता हुआ सहमा सा दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो प्रिंसिपल अवनीश शर्मा ने खुद बनवाकर वायरल करवाया है. वीडियो में क्लास के अन्य बच्चे भी दिख रहे हैं जो बता रहे हैं कि छात्र डिसिप्लिन में नहीं रहता है और टिफिन में नान वेज लाता है. बीते 3 दिनों से यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है. अब शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यों की टीम बना दी है.
बच्चे के परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रिंसिपल ने पहले बच्चे को बंधक बनाया और अब उसका नाम काट दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हमने एसपी से शिकायत की है तो एसपी ने स्कूल प्रबंधन और परिजनों को आमने-सामने करने और फिर मामला सुलझाने की बात कही है. बच्चे की मां ने कहा कि स्कूल प्रिंसिपल गलत आरोप लगा रहे हैं. हमने कभी भी नान वेज वाला टिफिन नहीं भेजा है. हमारा बच्चा मासूम है और उस पर गलत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चा कभी ऐसी बातें नहीं कह सकता, जैसे उस पर स्कूल वालों ने आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : Basti News: बस्ती में भेड़ियों का आतंक, गन्ने के खेत में देखा गया झुंड, इलाके में सनसनी
ये भी पढ़ें: Azamgarh News: 5 लड़के खुलवाते थे बैंक खाते, बांटते थे नोट, हुआ करोड़ों का लेन-देन, खुलासा उड़ा देगा होश
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों ने उठाए सवाल
स्कूल प्रिंसिपल और बच्चे के परिजनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अलग-अलग लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया के साथ इस मामले को उठाते हुए कई सवाल खड़े किए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि क्या नॉन वेज वाला टिफिन ले जाना अपराध है? तो वहीं अन्य संवेदनशील मुद्दों पर लंबी बहस छिड़ गई है. इधर, स्कूल प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि वह इस बच्चे को स्कूल में नहीं रखेंगे. प्रबंधन का कहना है कि अन्य पेरेंट्स की शिकायत पर यह फैसला लिया गया है. इधर, शिक्षा विभाग की जांच समिति मामले की जांच कर रही है.
Tags: Amroha news, Education Department, Social media, Social media post, Social Media Viral, UP news, Viral newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 21:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed