Aadhaar Card लेकर खाते से पैसे निकालने गया शख्स फ्रॉड गैंग ने बनाया शिकार
Aadhaar Card लेकर खाते से पैसे निकालने गया शख्स फ्रॉड गैंग ने बनाया शिकार
Sonbhadra Latest News: आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मोबाइल व बायोमैट्रिक मशीन का उपयोग कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करके अपने वॉलेट में पैसा ट्रांसफर कर लेते है, तथा पिघली हुई मोमबत्ती पर ग्राहकों का अंगूठा लगवाकर बाद में फेविकोल डालकर अंगूठे का क्लोन तैयार करके उसी अंगूठे के क्लोन का उपयोग कर ग्राहकों के खाते से पैसा निकालते थे.
सोनभद्र/रंगेश सिंह. यूपी क सोनभद्र जिले में एक बार फिर एक बड़े धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. घोरावल कोतवाली क्षेत्र के करीबरांव गांव में धोखाधड़ी कर आधार कार्ड से रुपये निकालने की शिकायत पर, पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मामले में छानबीन के बाद सही पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा एएसपी कालू सिंह ने किया.
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी कालू सिंह ने बताया कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के करीबरांव गांव निवासी शिवनरायण विश्वकर्मा ने, पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसी गांव के लवकुश यादव और मनोज यादव आधार कार्ड से रुपये निकालने का काम करते हैं. वह खाते से पैसा निकालने के लिए 10 जुलाई को लवकुश के पास गया था और 10 हजार रुपये निकालने की बात कही. आरोप है कि लवकुश ने मशीन पर अंगूठा लगवाया और सर्वर डाउन होने की बात कहते हुए बगल में रखी मोमबत्ती पर अंगूठा निशान ले लिया, कहा कि इसी से पैसा निकालकर दे दूंगा.
लड़की के साथ ट्रेन में चढ़ा युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? पता चलते ही, कोच में मचा हड़कंप
बाद में पूछने पर बताया कि सरवर डाउन होने की वजह से पैसा नहीं निकल पाया. जब 11 जुलाई को मनोज यादव के पास जाकर 5000 रुपये निकालने के लिए कहा तो मनोज ने मशीन पर अंगूठा लगवाया. रुपये नहीं निकला तो बगल में पिघली हुई मोमबत्ती पर अंगूठा लगवा लिया. उसने भी सर्वर डाउन होने के कारण रुपये नहीं निकलने की बात कही. बाद में उसने पासबुक चेक कराया तो उन्हीं तिथियों में उसका क्रमशः 10 हजार व 5000 रुपये निकल चुका था.
60 साल का शख्स कमरे में कर रहा था रोमांस, अचानक पहुंची पुलिस, 2 लड़कियां देख उड़े होश
एएसपी कालू सिंह ने बताया कि मामले में शिवनारायण विश्वकर्मा ने घोरावल कोतवाली में तहरीर दिया, जिसके बाद एसओ कमलेश पाल ने जांच किया. जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मोबाइल व बायोमैट्रिक मशीन का उपयोग कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करके अपने वॉलेट में पैसा ट्रांसफर कर लेते है, तथा पिघली हुई मोमबत्ती पर ग्राहकों का अंगूठा लगवाकर बाद में फेविकोल डालकर अंगूठे का क्लोन तैयार करके उसी अंगूठे के क्लोन का उपयोग कर ग्राहकों के खाते से पैसा निकालते थे. इसी तरीके से इनके द्वारा कुल 07 लोगों के साथ क्रमश: 2800, 6300, 3000, 4200, 5000, 10000, 6000 रुपये (कुल 37300 रुपये) का धोखाधड़ी किया गया है.
Tags: Sonbhadra News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 23:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed